Sunday, April 6, 2014

चिलचिलाती धुप और बर्फ का गोला

चुन्नू को बहुत तेज़ भूख और प्यास लग रही थी और सामने बर्फ के गोले वाला भी खड़ा था.… दिन का वक़्त था सो सिग्नल पर गाड़ियां भी कम आ रही थीं।  इतने में ही एक कार वहाँ आकर रुकी।  चुन्नू ने पूरी बेचारगी चेहरे पर लाते हुए पैसे मांगने शुरू किये।  कार के अंदर भी मुह ढके बैठी लड़की ने पर्स खोला और पांच का सिक्का निकलकर उसे दे दिया।  
चुन्नू इतना खुश हुआ कि एक पल को उसकी प्यास ही उड़ गई। लेकिन कुछ ही पलों में सूखे गले से थूक निगलना मुश्किल हो गया।  अब चुन्नू के सामने यक्ष प्रश्न ये था कि पास कि दूकान से पानी का पाउच और दो रूपए वाला बिस्कुट का पैकेट ख़रीदे या गोले वाले से के छोटा वाला गोला मांग ले। पेट और दिल कि जद्दोजहद में चुन्नू वहीँ खड़ा रह गया……